सतना, देशबन्धु। इस बार बोर्ड की परीक्षाओं को निर्विघ्न सम्पन्न कराने के माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सख्त कदम उठाते हुए कई कई निर्णय लिए हैं। जिसमें शिक्षकों के अवकाश पर प्रतिबंध लगाते हुए हड़ताल करने पर रोक लगाई है। परीक्षाओं और मल्यांकन में किसी तरह की बाधा न आए इसके लिए सरकार ने एस्मा लागू करने का निर्णय लिया है।
लागू रहेगा एस्मा
90 दिनों तक एस्मा लागू रहेगा। इस अवधि में परीक्षाओं में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी व अन्य स्टाफ किसी प्रकार की हड़ताल नहीं कर सकेंगे और न ही छुट्टी ले सकेंगे। राजपत्र में प्रकाशन के बाद राज्यपाल के सचिव गौरव राजपूत द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
25फरवरी से परीक्षा
उल्लेखनीय है कि एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12 वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू हो रही हैं। ये परीक्षाएं अति आवश्यक सेवा घोषित की गई हैं। इस वजह से परीक्षा की पूरी अवधि में एसेंशियल सर्विस एंड मेंटेनेंस (एस्मा) एक्ट लागू रहेगा। इस दौरान शिक्षक छुट्टी नहीं ले सकेंगे और आंदोलन, धरना-प्रदर्शन भी नहीं कर पाएंगे।
15फरवरी से 15 मार्च
इस संबंध में बताया गया कि एस्मा की अवधि 15 फरवरी से 15 मई तक रहेगी।
ज्यादा पूंछे जाएंगे छोटे प्रश्र
तो वहीं 5वीं, 8वीं एग्जाम के संबंध में यह बताया जा रहा है कि इस बार परीक्षार्थियों से छोटे प्रश्र ज्यादा पूंछे जाएंगे। परीक्षा के संबंध में रूपरेखा और अंक योजना जारी कर दी गई है। क्योकि इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ, रिक्त स्थान भरो और अति लघु उत्तरीय प्रश्न अधिक पंूछे जाएंगे। वहीं दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों की संख्या बेहद कम होगी। बताया गया है कि 5 वीं एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होकर पांच मार्च तक चलेगी।