जम्मू, 4 फरवरी (आईएएनएस)। जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैं घर में नहाता हूं, मेरा खुदा पानी में नहीं है, मेरा खुदा न मस्जिद में है, न मंदिर में है, न गुरुद्वारे में, मेरा खुदा मेरे दिल में है।
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के सवाल पर उन्होंने कहा, “आप उनसे पूछिए जो संसद में और संसद के बाहर बयान दे रहे हैं कि आतंकवाद खत्म हो गया है, अगर आतंकवाद खत्म हो गया तो यह जो हमले हो रहे हैं, वो कैसे हो रहे हैं। ” वहीं, कॉविड वैक्सीन को लेकर उन्होंने कहा कि वह बिना ट्रायल के लगी, जिसका नतीजा हम आज देख रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कॉविड वैक्सीन लगवाने के बाद कई युवा लोग दिल के दौरे और अन्य बीमारियों के कारण मर रहे हैं। इसे नजरअंदाज किया जा रहा है। यदि कोई टीका तैयार करना है तो उसे कई परीक्षणों से गुजरना होता है। लेकिन कोविड के दौरान पूरी तरह से परीक्षण किए बिना टीके लगाए गए। मैंने भी वैक्सीन की कई खुराक ली है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि मुझे क्या पता कौन आएगा, कौन जाएगा। दिल्ली में इंडिया अलायंस में दरार पड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इडिया अलायंस अच्छे तरीके से चल रहा है और मुझे उम्मीद है कि भविष्य में भी अच्छा ही चलेगा।
–आईएएनएस
एकेएस/सीबीटी