नई दिल्ली, 4 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजियां थमने का नाम नहीं ले रही है। चुनाव में वोटर लिस्ट से लोगों के नाम हटाने को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा मुख्य रूप से एक-दूसरे पर हमलावर है। इसी कड़ी में मंगलवार को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने ‘आप’ सरकार पर भाजपा समर्थकों के वोट कटवाने के आरोप लगाए हैं।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि दिल्ली सरकार जानबूझकर फर्जी वोटिंग के लिए भाजपा समर्थकों के वोट कटवा रही है। उन्होंने इस मुद्दे पर नजफगढ़ विधानसभा की सूची का हवाला देते हुए कहा कि सरकार ने जानबूझकर कई जीवित भाजपा समर्थकों के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए हैं।
वीरेंद्र सचदेवा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि केजरीवाल फर्जी वोट डलवाने के लिए वोट बनवाना और जो लोग मौजूद हैं, उनके वोट काट रहे हैं। अभी हमने नजफगढ़ की विधानसभा की लिस्ट देखी है, जिसमें भाजपा समर्थकों के नाम कटवा दिए गए हैं। जो लोग जिंदा हैं, उनके नाम लिस्ट से हटा दिए गए हैं। हमारे पास कई ऐसे मामले आए हैं, जिनमें यह कहा गया है कि इन लोगों की मौत हो गई है या फिर वे यहां से चले गए हैं, इसलिए उनके नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए हैं।
वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि इस मुद्दे पर पार्टी ने नजफगढ़ और बिजवासन विधानसभा क्षेत्रों में ‘आप’ सरकार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा ने इस विषय को उजागर करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, ताकि किसी भी व्यक्ति को अगर वोट देने में कोई परेशानी हो, तो वह सीधे इस नंबर पर संपर्क कर सके।
दिल्ली में नई सरकार के गठन के लिए सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा। वहीं, नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी। दिल्ली में 1 करोड़ 55 लाख मतदाता हैं। इनमें पुरुष 83.49 लाख और महिला मतदाता 71.74 लाख हैं। इसके अलावा 1,261 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं। युवा मतदाताओं की संख्या 25.89 लाख है, जबकि 2.08 लाख फर्स्ट टाइम वोटर हैं।
–आईएएनएस
पीएसके/एबीएम