शहडोल, देशबन्धु. पुलिस ने अवैध खनिज कोयला परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध कोयला भारत एक ट्रक पकड़ा है. पुलिस की इस कार्रवाई से एक बार और यह बात साबित हो गई है कि जिलेभर में अवैध कोयले का खेल बदस्तूर जारी है.
बुढार पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि बकही तरफ से एक ट्रक में अवैध रूप से कोयला लोड कर बुढार तरफ आ रहा है. सूचना पर बुढार पुलिस द्वारा सूचना स्थान पर पहुंचे तो उक्त ट्रक रूंगटा रोड हरिओम धर्मकांटा के पास पाया गया. ट्रक चालक से पूछताछ में उसने
अपना नाम जितेन्द्र कुशवाहा
उम्र 28 वर्ष निवासी भैसरहा जिला सीधी का होना बताया. पुलिस द्वारा चालक से उक्त ट्रक व ट्रक में लोड कोयला के संबंध में दस्तावेज मांगने पर कोई वैध दस्तावेज नही होना बताया. जिससे बुढार पुलिस द्वारा उक्त कोयला व वाहन को जप्त कर चालक जितेन्द्र कुशवाहा, वाहन मालिक जितेन्द्र गुप्ता, मुनीम शर्मा, शाहिद खान अन्य 02 व्यक्तियों के विरूद्ध बीएनएस एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है. जब्त किए गए मसरुका की कीमत बाजार में लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि बकही इलाके से अवैध रूप से कोयल का परिवहन ट्रक के माध्यम से किया जा रहा था. शहडोल और अनूपपुर जिले के बॉर्डर इलाके पर स्थित बकही में अवैध कोयला खदान संचालित की जा रही है और ट्रक में कोयला भरकर ले जाया जाता है. स्थानीय लोगों के अनुसार, माफिया बेखौफ होकर काला कारोबार कर रहे हैं. दिन प्रतिदिन भारी संख्या में इस वारदात को अंजाम दिया जाता है.