प्रयागराज, 5 फरवरी (आईएएनएस)। कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सच्चा सनातनी बताया। इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन के बयान पर प्रतिक्रिया दी।
देवकीनंदन ठाकुर ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान पीएम मोदी के महाकुंभ में स्नान करने पर कहा कि ये बड़े गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी महाकुंभ में स्नान के लिए आए ये बहुत गर्व की बात है। सनातनियों के लिए बड़े गर्व का विषय है, क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बाद में पहले एक सच्चे सनातनी हैं।
पीएम मोदी के अंदर सनातन के लिए आस्था है। आज उन्होंने दिखा दिया कि जब 100 करोड़ सनातनी एक साथ हैं, तो प्रधानमंत्री ने आज डुबकी लगाई है। पीएम मोदी एक सच्चे सनातनी है और सनातन के लिए काम करते हैं।
जया बच्चन के बयान पर देवकीनंदन ठाकुर ने कहा है कि मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता। यदि विपक्ष के नेताओं के पास ऐसी कोई चीज है जिससे गंगा शुद्ध हो सकती है, तो वो ऐसे उपाय करके दिखाएं, हम इसके लिए भी तैयार हैं।
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान उन्होंने हाथ में रुद्राक्ष लेकर मंत्रोच्चारण भी किया। साथ ही गंगा मैया में डुबकी लगाने के बाद उन्होंने भगवान भास्कर को अर्घ्य भी दिया। पीएम मोदी ने महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने विचार साझा किए। साथ ही कई फोटो भी शेयर की।
उल्लेखनीय है कि 13 जनवरी से प्रारंभ हुए महाकुंभ में अब तक वीवीआईपी मूवमेंट के बावजूद श्रद्धालुओं को संगम स्नान में कहीं कोई दिक्कत नहीं आ रही है। इसी का नतीजा है कि मात्र 24 दिनों में अब तक 39 करोड़ श्रद्धालु संगम में पावन डुबकी लगा चुके हैं।
–आईएएनएस
एफजेड/