नई दिल्ली. देशभर में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के टोल प्लाजा का इस्तेमाल करने वाले वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर है. केंद्र सरकार ‘मंथली टोल टैक्स स्मार्ट कार्ड शुरू करने पर विचार कर रही है. केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इस योजना को पैन इंडिया स्तर पर लागू करने के पक्ष में हैं. यह स्मार्ट कार्ड देश के सभी टोल प्लाजा पर मान्य होगा और कार्डधारक को टोल टैक्स में छूट भी मिलेगी. सरकार के इस कदम से विशेष रूप से कमर्शियल वाहनों और एक्सप्रेसवे पर बार-बार यात्रा करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है.
सूत्रों के मुताबिक, नितिन गडकरी इस योजना को जल्द लागू करने के लिए गंभीरता से विचार कर रहे हैं. सरकार टोल वसूली के लिए ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम लागू करने की दिशा में काम कर रही है, ऐसे में सवाल उठता है कि यह स्मार्ट कार्ड कैसे काम करेगा इस पर अधिकारियों ने बताया कि जीएनएसएस सिस्टम पूरे देश में लागू होने में समय लगेगा. जीएनएसएस सिस्टम लागू होने के बाद वाहनों में एक छोटी मशीन लगाई जाएगी.
जो गाड़ी के टोल रोड पर चलने के हिसाब से शुल्क काटेगी. हालांकि, सैटेलाइट टोल सिस्टम में भी स्मार्ट कार्ड फीचर को जोड़ा जाएगा ताकि बार-बार यात्रा करने वाले वाहन मंथली पास के आधार पर ही टोल दे सकें.
क्या सभी को मिलेगा लाभ-मंत्रालय के सूत्रों ने इस पर स्पष्ट जवाब नहीं दिया कि मंथली पास न लेने वालों को मौजूदा टोल सिस्टम के तहत ही शुल्क देना होगा या उन्हें भी किसी प्रकार की छूट दी जाएगी. हालांकि, स्मार्ट कार्ड योजना के तहत नियमित यात्रियों को निश्चित रूप से टोल टैक्स में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
कमर्शियल वाहनों के लिए होगा फायदेमंद-विशेषज्ञों का मानना है कि यह स्मार्ट कार्ड विशेष रूप से कमर्शियल वाहनों के लिए फायदेमंद साबित होगा, जो अक्सर लंबी दूरी की यात्रा करते हैं. इससे टोल भुगतान की प्रक्रिया न केवल आसान होगी, बल्कि नियमित यात्रियों के खर्च में भी कमी आएगी. सरकार की इस योजना पर अंतिम फैसला जल्द ही लिया जा सकता है और इसके लागू होते ही देशभर के लाखों यात्रियों को टोल टैक्स में राहत मिलने की संभावना है.