जबलपुर, देशबन्धु. आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में लोकायुक्त की टीम ने सहायक शिक्षक के निवास और फार्म हाउस में छापेमारी कर दी. लोकायुक्त का छापा संपत्तियों, जेवरात, वाहनों समेत अन्य दस्तावेजों की जांच की गई. साथ ही जमीन संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए गए. अभी तक की तलाशी कार्यवाही में 100 प्रतिशत से अधिक की आय से अधिक संपत्ति पाई गई है. कार्रवाई देर शाम तक जारी रही.
लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि हरिशंकर दुबे पिता स्वर्गीय बाबूलाल दुबे 61 वर्षीय, उच्च श्रेणी शिक्षक, एकीकृत माध्यमिक विद्यालय बरखेरा जबलपुर निवासी राम कॉलोनी, सुहागी जबलपुर के विरूद्ध अवैध तरीके से वैध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी.
सत्यापन पर शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े के नेतृत्व में 15 सदस्यीय दल द्वारा आरोपी के निवास स्थान म. नंबर 257 श्री राम कॉलोनी, सुहागी जबलपुर में तड़के 6 बजे छापामार तलाशी कार्रवाई की गई.
पुत्र है भाजपा का नेता- सहायक शिक्षक का बेटा पेशे से इंजीनियर हैं और भाजपा नेता भी है. अचानक हुई कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है. लोकायुक्त टीम को दबिश के दौरान आय से कई गुना अधिक सम्पति के दस्तावेज मिले है. लोकायुक्त को पांच दर्जन से अधिक संपत्ति के दस्तावेज तथा निवेश संबंधित दस्तावेज मिले है.
इसके अलावा सोने-चांदी के जेवरात, वाहन सहित लाखों रुपये के सामान तथा बैंक खाते भी मिले है. बैंक खातों के संबंध में जानकारी एकत्र की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक लोकायुक्त की कार्यवाही थी और 100 प्रतिशत से अधिक आय से अधिक संपत्ति मिली है.