जबलपुर. गोहलपुर व अधारताल में रेकी कर सूने मकानों को अपना निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आठ शातिर चोरों को पुलिस ने धर दबोचा है. जिनमें एक चोर अपचारी बालक भी शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चुराए हुए पंद्रह लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर और वारदात में प्रयुक्त एक्टिस वाहन जब्त किया है.
पुलिस कंट्रोल रूम में एएसपी आनंद कलादगी ने पत्रवार्ता में उक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने अधारताल कंचनपुर सनसिटी निवासी सुनील कुमार के यहां 16 जुलाई की दोपहर को ताला तोड़कर जेवर पार कर दिये थे. उस दौरान पीड़ित परिवार सहित अयोध्या गये हुए थे. आरोपी उनके घर से नकदी 25 हजार रुपये अैार पुराने जेवर सोने का हार, चेन, झुमकी, 3 अंगूठी चुरा ले गये थे. इसी प्रकार दूसरी वारदात 19 जनवरी की रात अधारताल के आयसा नगर निवासी मेसर अंजुम यहां उस वक्त हुई थी.
जबलपुर व्हाया नैनपुर, गोंदिया, रामपुर, वन्दे भारत शीघ्र्र शुरू होगी
जब वह परिवार सहित एक शादी समारोह में शामिल होने गाजी नगर बारात घर गई थी. उनके घर का भी ताला तोड़कर आरोपियों ने सोने का हार वजनी लगभग 3 तोला, कंगन 2 तोला, 4 अंगूठी, एक जेंटस अंगूठी, 15 ग्राम की सोने की झुमकी, 8 ग्राम पेण्डल, 2 जोड़ी बाली, 4 नग लोंग, चांदी की 5 जोड़ी पायल, एक बाल चोटी, एक जोड़ी मेंहदी, तीन अंगुली वाली बिछिया पार की थी. तीसरी वारदात अधारताल के जयप्रकाश नगर में अर्जुन सिंह ठाकुर यहां 31 जनवरी को उस वक्त घटित हु़ई थी.
जब वह परिवार सहित अपने रिटायरमेंट की पार्टी प्रकाश तिराहा में मना रहे थे. जहां मिलने वाले व्यवहार सफेद फूलदार बैग में डाल रहे थे. उनकी बेटी नेहा ठाकुर भी मंडला नैनपुर से पार्टी में शामिल होने आई थी. जिसने अपना सोने का हार अपनी मॉ मालती ठाकुर को दिया था, उक्त हार को भी उसी बैग में रख दिया था.
मंच की टेबल पर रखा बैग रात्रि करीब ग्यारह बजे गायब हो गया. चौथी वारदात आरोपियों ने गोहलपुर समता कालोनी निवासी प्रियंका चौधरी के यहां की थी. जब वे मेडिकल में अपने पति का इलाज करा रही थी, इसी सूनेपन का फायदा उठाकर आरोपियों ने उनके सूने मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर, सीसीटीव्ही व डीवीआर चुराया था.
पुलिस ने पतासाजी करते हुए उक्त वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी मोह. फैज खान पिता मो. सहीद खान उम्र 19 वर्ष निवासी सोना बाई की गली थाना हनुमानताल, अभिषेक उर्फ महेश चक्रवर्ती पिता स्व. गोपाल चक्रवर्ती उम्र 19 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर बाबा टोला हनुमानताल, छोटे उर्फ जमाल पिता खुर्शीद अंसारी उम्र 22 वर्ष निवासी टेढी नीम हनुमानताल, गज्जू उर्फ देवेन्द्र चौधरी पिता प्रीतम चौधरी उम्र 32 वर्ष निवासी बाबा टोला हनुमानताल, लक्ष्मण अहिरवार पिता रमेश अहिरवार उम्र 21 वर्ष निवासी फकीरचंद अखाडा सिंधी कैंप हनुमानताल, भगवानदास उर्फ घनश्याम पिता लक्ष्मण अहिरवार उम्र 32 वर्ष निवासी फकीरचंद अखाडा सिंधी कैंप हनुमानताल, समीर खान पिता जमील खान उम्र 24 वर्ष निवासी चौपड़ा कुआ हनुमानताल व एक 17 वर्षीय विधि विवादित बालक को हिरासत में लिया है.