सतना, देशबन्धु. स्कूल में छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले प्राचार्य को सिंहपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फरियादिया ने पुलिस को बताया कि 20 जनवरी को जब वह स्कूल में थी तब प्राचार्य राम प्रताप पटेल ने अपने ऑफिस में बुलाया और अश्लील हरकत करने लगे।
पहले बहन को बताया – फिर 24 जनवरी को करीब 12 बजे दिन पासबुक लेकर बड़े आचार्य के पास उनके ऑफिस गई तो वह भी बुरी नियत से हाथ पकड़कर लिपट गए और गलत हरकत किए। दूसरे दिन 25 जनवरी को अपनी बड़ी बहन को सारी बात बताई।
बाबा के साथ रिपोर्ट लिखाने पहुंची – इसके बाद 4 फरवरी को अपने बब्बा के साथ रिपोर्ट करने थाना पहुंची। इसी मामले में पुलिस ने आरोपी रामप्रताप पटेल पिता शंकर लाल पटेल (46) निवासी लोखरिहा थाना भरत कूप जिला कर्वी उप्र हाल निवास ग्राम रैगांव को गिरफ्तार किया है।
इन्होने निभाई भूमिका
आरोपी को पकडऩे में उप निरीक्षक अजय कुमार अहिरवार थाना प्रभारी सिंहपुर, उप निरीक्षक अजय त्रिपाठी चौकी प्रभारी रैगांव, प्रधान आरक्षक मुकेश त्रिपाठी, आरक्षक अभिषेक यादव, मोहित प्रजापति की अहम भूमिका रही।