जबलपुर. ओमती थानान्तर्गत तैय्यब अली चौक के समीप साइकिल चालक को बचाने के चक्कर में मोटर साइकिल सवार दो युवक फिसलकर गिर गये. मोटर साइकिल साइकिल चालक को गिरने के कारण सिर में गंभीर चोट आई थी. अस्पताल पहुंचने से पहले नवयुवक की मौत हो गयी. मृतक नवयुवक की भाई की शादी होने से पहले घटना होने से खुशियां मातम में बदल गयी.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ी ओमती निवासी आमीन उम्र 20 साल ने लगभग दस दिन पूर्व नई मोटर साइकिल खरीदी थी. उसके भाई की शादी गुरुवार को होनी थी. नवयुवक अपने एक साथी के बैठा के शादी की तैयारी के संबंध में तैय्यब अली चौक गया था. शाम लगभग चार बजे तैय्यब अली चौक पर साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में दोनों नवयुवक की मोटर साइकिल फिसकर गयी.
सड़क में गिरने के कारण आमीन के सिर में गंभीर चोट आई थी.
इसके अलावा उसका साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गया था. गंभीर रूप से घायल दोनों नवयुवकों को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में ले गये. नवयुवक की हालत गंभीर होने कारण उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने से पहले ही नवयुवक ने दम तोड दिया. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. दूसरे युवक को चोटे आई है और उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है.
पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है. परिवार में मौत होने के कारण ष्षादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गयी.