नई दिल्ली, 7 फरवरी (आईएएनएस)। आरजेडी सांसद मनोज झा और पूर्व केंद्रीय मंत्री भागवत कराड ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी के दावे वाले बयान पर शुक्रवार को प्रतिक्रिया दी। वहीं, भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसा।
आरजेडी सांसद मनोज झा ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी के दावे वाले बयान पर कहा, “हमने लगातार कहा है कि पिछले दस सालों में कई संस्थाओं की साख और विश्वसनीयता गिरी है। लेकिन इस गिरावट में सबसे ऊपर भारत का चुनाव आयोग है।”
मनोज झा ने आगे कहा कि चिंता इसलिए है क्योंकि इससे राजनीति और लोकतंत्र का स्वास्थ्य प्रभावित होता है। आज तक महाराष्ट्र में मतदाताओं की संख्या में हुई अभूतपूर्व वृद्धि पर कोई व्यवहार्य तर्क सामने नहीं रखा गया है, इसलिए मुझे लगता है कि हल्के शेर-शायरी सुनाकर आप गंभीर समस्याओं को हल नहीं कर सकते। आपको ये तौर-तरीके बदलने होंगे। अनुच्छेद 324 के तहत स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव केवल शब्द नहीं होने चाहिए, यह चुनाव आयोग की जीवन पद्धति होनी चाहिए।
राहुल गांधी के महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी के दावे वाले बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री भागवत कराड ने कहा, “राहुल गांधी ने गलत आरोप लगाए हैं। यदि उन्हें आरोप लगाने थे, तो चुनाव से पहले जो वोटर लिस्ट बनती है, उस समय लगाने चाहिए थे। अभी उनके आरोपों में कोई तथ्य नहीं है। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि पीएम नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजीत पवार के नेतृत्व में राज्य में अच्छा काम हुआ है। लोगों का विश्वास हो गया है कि ये अच्छी सरकार चल सकती है।”
कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के महाराष्ट्र चुनावों में गड़बड़ी के दावे वाले बयान पर कहा, “हमने महाराष्ट्र चुनावों को करीब से देखा और हम इस प्रक्रिया में गहराई से शामिल थे। एग्जिट पोल में महाविकास अघाड़ी आगे थी, लेकिन अचानक ट्रेंड बदल गया। नतीजा बदल गया। भाजपा खुद नतीजों को लेकर हैरान थी क्योंकि जीत की उनकी भी कोई फूल और मिठाई की तैयारी नहीं थी।”
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, “ऐसे एग्जिट पोल को देखकर आम आदमी पार्टी के नेताओं का मानसिक संतुलन खोना स्वाभाविक है। हालांकि, उन्होंने जिस तरह के आरोप लगाए हैं, उससे हमें शिकायत दर्ज कराने पर मजबूर होना पड़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी इस तरह के भ्रष्ट आचरण में न तो विश्वास करती है और न ही बर्दाश्त करती है। हमने शिकायत दर्ज कराई है और उसके आधार पर सख्त कार्रवाई जरूर होगी। आम आदमी पार्टी को ऐसे आरोप लगाने का आधार बताना चाहिए।
–आईएएनएस
एफजेड/