मुंबई, 7 फरवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र की सियासत में ‘ऑपरेशन टाइगर’ को लेकर चर्चा तेज हो गई है। देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्री और एकनाथ शिंदे की शिवसेना के वरिष्ठ नेता उदय सामंत ने दावा किया है कि शिवसेना (यूबीटी) के कई विधायक और सांसद शिंदे गुट के संपर्क में हैं और जल्द ही पार्टी में बड़ी फूट पड़ सकती है। भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने भी उनके बयान को सही बताया है।
प्रवीण दरेकर ने कहा, “उद्धव ठाकरे ने बाल ठाकरे के हिंदुत्व के विचार छोड़ दिए हैं। बाला साहब को यह कभी मान्य नहीं था कि उनकी पार्टी कांग्रेस पार्टी के साथ जाए। उद्धव ठाकरे कांग्रेस के साथ गठबंधन कर रहे हैं। उद्धव ठाकरे शिवसेना (यूबीटी) को कितना आगे ले जा पाएंगे, उन्हें यह भी नहीं मालूम है। उनके विधायकों और सांसदों को लोगों ने चुनकर भेजा है, लेकिन वे विकास नहीं कर पा रहे हैं। राज्य सरकार में एकनाथ शिंदे हैं। केंद्र सरकार में भी एनडीए गठबंधन में एकनाथ शिंदे की मौजूदगी है। ऐसे में उदय सामंत के बोलने में तथ्य है। यह कभी भी हो सकता है।”
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बहुमत के आंकड़े से चूकने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा ऑपरेशन लोटस चलाए जाने की संभावनाओं पर उन्होंने कहा, “ऑपरेशन लोटस की आवश्यकता पड़ेगी, ऐसा मुझे नहीं लगता है। मुझे विश्वास है कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा, ऐसी मतदाताओं की भावना है। लेकिन राजनीति में सरकार बनाने के लिए अगर जोड़-तोड़ करने की जरूरत पड़ी तो हम करेंगे।”
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची पर राहुल गांधी के बयान की तुलना उन्होंने मराठी हास्य प्रोग्राम से करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि महाराष्ट्र में हास्य यात्रा का जो प्रोग्राम पहले कांग्रेस, यूबीटी और एनसीपी (एसपी) चलाते थे, अब दिल्ली में राहुल गांधी वही प्रोग्राम चला रहे हैं। लोग इसका आनंद ले रहे हैं।”
महाराष्ट्र की लाडली बहन योजना पर विपक्ष के हमले पर उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि विपक्ष हताश और निराश है, इसलिए ऐसे काम कर रहा है। वे खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं। उन लोगों का विश्वास खुद पर कम हुआ है। इसलिए ऐसी बातें कर रहे हैं।”
–आईएएनएस
पीएसएम/एकेजे