प्रयागराज, 7 फरवरी (आईएएनएस)। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में इस बार श्रद्धालु और पर्यटक काफी संख्या में पहुंच रहे हैं। आमतौर पर कई मुख्य अमृत स्नानों के बाद भी बड़ी संख्या में लोग अब भी प्रयागराज पहुंच रहे हैं।
144 वर्षों बाद बने विशेष योग के कारण महाकुंभ में इस बार श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। बसंत पंचमी के बाद प्रशासन को उम्मीद थी कि भीड़ कुछ कम होगी, लेकिन हालात इसके बिल्कुल विपरीत हैं।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के जवान तैनात हैं। हर तरफ श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आ रहे हैं, जिससे संपूर्ण प्रयागराज भक्तिमय माहौल में डूबा हुआ है। प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है कि सुरक्षा-व्यवस्था बनी रहे, लेकिन अप्रत्याशित भीड़ के कारण हालात लगातार चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं।
मध्य प्रदेश से महाकुंभ में आई एक महिला ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, “लोगों के मन में श्रद्धा है, आस्था है। इस भीड़ को देख कर ऐसा लग रहा है कि आम लोगों का यहां से जाने का मन ही नहीं है। यहां बहुत अच्छा लग रहा है।”
मध्य प्रदेश से आए अनुराग पटेल ने कहा, “शुरुआत में जब तैयारी चल रही थी, तो सब ठीक लग रहा था, लेकिन बीच में जो भगदड़ मची उसकी वजह से लोग कुछ कम हो गए। हालांकि, जो हालत गुरुवार और शुक्रवार को दिख रहे हैं, उसे देखकर ऐसा लगता है कि मेले की शुरुआत अभी हुई है। लोगों का तांता लगा हुआ है, जैसा इससे पहले कभी नहीं देखा गया। लोगों को उम्मीद थी कि भीड़ कम होने पर वे जाएंगे, लेकिन भीड़ बढ़ती ही जा रही है।”
एक अन्य श्रद्धालु मानवेंद्र सिंह ने बताया, “मौनी अमावस्या को यहां दुर्घटना हुई। इसके बाद बसंत पंचमी के दिन भी यहां काफी भीड़ थी। लेकिन यहां भीड़ कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। बहुत भीड़ है।”
–आईएएनएस
एफजेड/