भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने विराट कोहली की चोट पर अपडेट दिया है. गिल ने कहा- कोहली की चोट गंभीर नहीं है. वे पूरी तरह फिट हैं और इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को दूसरे वनडे में खेलते नजर आएंगे.
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. हालांकि इस मैच में टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नहीं खेले थे. दूसरा मैच रविवार को कटक में होना है और इसमें कोहली की वापसी तय नजर आ रही है लेकिन सवाल ये है कि उनकी जगह बाहर जाएगा कौन?
अनुभवी बल्लेबाज विराट दाएं घुटने में सूजन के कारण पहला मैच नहीं खेल पाए थे. इससे उनकी फिटनेस पर सवाल उठने लगे थे. कोहली को पाकिस्तान और दुबई में 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है.
भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच के लिए जब टीम इंडिया की प्लेइंग-11 सामने आई तो सभी हैरान रह गए. इसमें विराट कोहली का नाम ही नहीं था. पता चला कि कोहली के घुटने में समस्या है और इसलिए वह पहला मैच नहीं खेल रहे हैं.
बीसीसीआई ने पहले वनडे के दौरान जो बताया था, उसके मुताबिक विराट घुटने की समस्या के कारण सिर्फ पहले वनडे मैच से ही बाहर हैं. दूसरे मैच में उनकी वापसी तय है. ये खुशखबरी की बात है, लेकिन उनकी वापसी कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के लिए सिरदर्दी बढ़ाने वाली साबित होगी.