लखनऊ, 3 मार्च (आईएएनएस)। वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और युवा माताओं को होली के उपहार के रूप में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) चिरंजीव सिन्हा ने लखनऊ चिड़ियाघर को दस व्हीलचेयर और 10 ही प्राम (बच्चों को घुमाने वाली कुर्सी) उपहार में दिए हैं।
लखनऊ चिड़ियाघर के ब्रांड एंबेसडर सिन्हा ने तब भी सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने लॉकडाउन के दौरान आवारा जानवरों को खाना खिलाने की पहल की।
वन मंत्री अरुण सक्सेना ने शुक्रवार को चिड़ियाघर के निदेशक आरके मिश्रा को व्हीलचेयर और प्राम सौंपे। ये सामान गेट पर घुमने आए लोगों के लिए नि:शुल्क उपलब्ध होंगे।
–आईएएनएस
केसी/एएनएम