नई दिल्ली, 10 फरवरी (आईएएनएस)। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक के दौरान जम्मू-कश्मीर राज्य का दर्जा बहाली, सुरक्षा स्थिति और शासन सहित कई मुद्दों पर चर्चा की।
इंडिया गठबंधन में एकता के सवाल पर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं कहना है। अगर इंडिया ब्लॉक भविष्य में कोई बैठक बुलाता है, तो वह वहां मुद्दों पर चर्चा करेंगे। अगर मैं मीडिया में कुछ कहता हूं, तो मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जाता है। इसलिए अगर मुझे कुछ चर्चा करनी है, तो मैं इंडिया ब्लॉक की बैठक में इस पर चर्चा करूंगा।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद उमर अब्दुल्ला की अमित शाह के साथ यह तीसरी मुलाकात है।
पिछले सप्ताह गृह मंत्री ने नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की थी। इस बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा समेत शीर्ष सुरक्षा और नागरिक अधिकारी शामिल हुए थे।
बीते दिनों मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा था, “मैं पहले भी इस बात को दोहरा चुका हूं और फिर कहूंगा कि कभी न कभी हमें इंडिया ब्लॉक के साथ बैठकर यह तय करना होगा कि हमारी आगे की रणनीति क्या होगी। क्योंकि अगर हम इसी तरह बिखर गए तो यह देश के लिए अच्छा नहीं होगा। आखिरकार, हम बीजेपी को रोकने के लिए एक साथ आए थे। हम कामयाब नहीं हुए, लेकिन फिर भी संसद में विपक्ष की संख्या बढ़ी है। अगर हम अब बिखर गए तो यह ठीक नहीं होगा। हम एक बैठक बुलाएंगे और भविष्य की रणनीति पर चर्चा करेंगे।”
–आईएएनएस
एकेएस/सीबीटी