गोटेगांव, देशबन्धु. जनपद पंचायत गोटेगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत अटरिया में बिजली विभाग की लापरवाही गंभीर खतरा बनती जा रही है. गांव में बिना सुरक्षा घेरे के खुले पड़े ट्रांसफार्मर हादसों को न्योता दे रहे हैं. वहीं, क्षेत्र में फर्जी बिजली कनेक्शनों की भरमार है, जिससे बिजली चोरी चरम पर पहुंच गई है.
गांव के कई इलाकों में ट्रांसफार्मर खुले पड़े हैं, जिनके आसपास कोई बैरिकेडिंग या चेतावनी बोर्ड नहीं लगाया गया है. बच्चे और राहगीर बेखौफ होकर इनके पास से गुजरते हैं, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है. बारिश के दौरान यह समस्या और भी खतरनाक साबित हो सकती है, जिससे जान-माल का भारी नुकसान होने की आशंका बनी हुई है.
फर्जी कनेक्शनों का अंबार, बिजली चोरी से बढ़ रही समस्या- ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में बड़े पैमाने पर फर्जी बिजली कनेक्शन जोड़े गए हैं, जिससे सरकारी राजस्व को नुकसान हो रहा है. बिजली विभाग के अधिकारी इस पर ध्यान दे,जिससे बिजली चोरी को बढ़ावा मिल रहा है. फर्जी बिजली कनेक्शनों की जांच कर अवैध उपयोग पर रोक लगाई जाए.
ग्राम अतरिया के ग्रामीणों ने बिजली विभाग और प्रशासन से इस मामले में तत्काल संज्ञान लेने की मांग की है. उनका कहना है कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे. बिजली विभाग की लापरवाही से अटरिया में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. अब देखना होगा कि प्रशासन कब तक इस गंभीर समस्या पर ध्यान देता है.