जबलपुर. पुलिस ने पांच सदस्यीय गिरोह को गिरफ्तार किया है,जो कार में आकर दो पहिया वाहन,मोबाइल व रुपये छीनकर फरार हो जाते थे. पुलिस के हत्थे चढे गिरोह में तीन नवयुवक तथा दो नाबालिग है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ डकैती की तहत प्रकरण दर्ज कर विधि अनुसार कार्यवाही की. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि नशे में होने के कारण उन्होंने वारदातों को अंजाम दिया था.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी ने बताया कि ओमती थानान्तर्गत 11 फरवरी की रात लगभग 2 बजे कल्चरल स्ट्रीट के समीप नानी की दवाई लेने आये युवक शब्बीर अहमद को कार तथा स्कूटी के आये पांच युवक ने रोका. इसके बाद मारपीट करते हुए उसका मोबाइल,दवा के पांच सौ रुपये तथा एक्टिवा गाड़ी छीनकर फरार हो गये. इसी प्रकार गढा थानान्तर्गत मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास कार में सवार पांच युवक ने अनुराग उपाध्याय उम्र 21 वर्ष को रोककर पता पूछा था. इसके बाद आरोपी मारपीट कर उसकी एक्सिस गाडी छीनकर फरार हो गये थे.
ओमती थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि घटना में पांच व्यक्ति शामिल होने के कारण डकैती का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों के संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी थी. फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी नीशू केसरवानी उम्र 19 साल निवासी कंचनपुर अधारताल,एष्वर्य नाहिर उम्र 19 साल निवासी द्वारका नगर घमापुर,ऋषि यादव उम्र 19 निवासी लालमाटी सहित दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूध्द विधि अनुसार कार्यवाही की. सभी आपस में दोस्त है और पूछताछ में दौरान उन्होंने बताया कि नशे में होने के कारण उन्होंने घटना को अंजाम दिया था.