सतना, देशबन्धु। वाहन निकालना तो दूर, पैदल निकल के बताओ। यह चुनौती शहर की हर ओ सड़क दे रही है जिसमें सीवर लाइन का कार्य हो रहा है। वैसे तो कार्य पूरे शहर में चल रहे हैं लेकिन सबसे गंभीर हालात इन दिनों स्टेशन रोड़ के हैं। क्योंकि यह मार्ग अस्पताल सहित बाजार को भी जोड़ता है जिस वजह से इस में वाहनों सहित पैदल निकने वालों का दबाव हर समय बना रहता है।
शहर के वार्डों के अंदर कोई भी सड़क नहीं बची जिसमें खुदाई नहीं की गई हो। काम के बाद इन सड़कों को मिट्टी भरते हुए छोड़ दिया गया है जिसकी वजह से दिन भर धूल के गुब्बारे उड़ते रहते हैं। सबसे ज्यादा समस्या तो बाजार क्षेत्र में है। दुकनदारी प्रभावती तो हो रही है साथ ही व्यापारी सहित आम जन धूल फांक रहा है।
चरमराई यातायात व्यवस्था
स्टेशन रोड़ में सीवर लाइन सहित नाली का कार्य कछुआ गति से चल रहा है। जिसके चलते यह सड़क कई दिनों से वन वे है। बाजार और अस्पताल सहित रेलवे स्टेशन इसी मार्ग में हाने के चलते इसमें सबसे ज्यादा वाहनों का दबाव रहता है। इस वजह से इसमें दिन भर जाम की स्थिति निर्मित रहती है।
फंसी रहती है एम्बुलेंश
इस सड़क में हर समय जाम लगा हाने के चलते एम्बुलेंश वाहन भी फंसा रहता है। शनिवार को प्रेम नर्सिंग होम के सामने आर्य कन्या स्कूल तरफ खोदाई चल रही थी इधर छोटे बड़े वाहनो की कतार लगी थी छात्रा भी बीच में फंसी थी और उसे निकलने में परेशानी हो रही थी। यह हाल सर्किट हाउस मोड़ से लेकर पूरे स्टेशन रोड की यह हालत है कि इस सड़क पर लोगो को पैदल चलना मुश्किल हो रहा है और जिम्मेंदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।