ग्रेटर नोएडा, 9 दिसंबर (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा -2 पुलिस और स्वाट टीम ने चेकिंग के दौरान एक कुख्यात अपराधी को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 अवैध तमंचा, चार जिंदा कारतूस और एक बिना नंबर प्लेट की मारुति कार बरामद की है। आरोपियों पर उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में लूट व हत्या के दर्जनों मामले दर्ज हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस शुक्रवार को थाना बीटा -2 इलाके के नट मढैया गोल चक्कर पर वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस ने एक बिना नंबर प्लेट के मारुति कार को आते देखा जिस को रोककर पुलिस ने चेकिंग की तो कार से कुख्यात आरोपी राशिद उर्फ लंबू कोतवाली बुलंदशहर का रहने वाला और वर्तमान में शाहीन बाग दिल्ली में रह रहा है और नदीम बुलंदशहर का रहने वाला जो वर्तमान में ओखला नई दिल्ली में रह रहा है। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया है कि राशिद उर्फ लंबू एक कुख्यात अपराधी है। जिसका हत्या लूट एवं डकैती आदि के मामलों में लंबा अपराधिक इतिहास है। इसके विरुद्ध उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में वा उत्तराखंड में कुल 29 मामले दर्ज हैं। आरोपी राशिद उर्फ लंबू ने जनपद बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, हापुड़ और उत्तराखंड राज्य के देहरादून में हत्या, लूट और चोरी, डकैती की कई घटनाओं को अंजाम दिया है।
–आईएएनएस
पीकेटी/एएनएम