छपारा, देशबन्धु. सिवनी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दरबई के ग्राम घोघरी से सकरु टोला तक पीडब्लूडी विभाग से 4 करोड 33 लाख रुपए की लागत 4.30 किलोमीटर निर्मित डामरीकरण सड़क में 15 सौ मीटर कंक्रीट सड़क का निर्माण कार्य किया गया था.
उक्त सड़क के परखच्चे उड़ गए जबकि मार्च अप्रैल 2024 में सड़क का निर्माण कार्य सिवनी के ठेकेदार ने कराया था. निर्माण के समय उक्त सड़क निर्माण कार्य की शिकायत की गई थी, जिस पर विभागीय अधिकारी ने सड़क का कर बंद करवा दिया था.
ठेकेदार ने अधिकारी से निवेदन कर उक्त सड़क के कार्य को फिर से शुरू करवाया और फिर गुणवत्ता को तक में रखकर सड़क का निर्माण कार्य किया गया, जिससे सड़क जगह-जगह से उखड़ रही है ग्रामीणों ने इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के एसडीओ से मौखिक शिकायत की सड़क उखाड़ने के कारण धुल और मिट्टी उनके घरों में आ रही है.
परंतु अभी तक सड़क की मरम्मत का कार्य प्रारंभ नहीं किया उक्त सड़क निर्माण कार्य में ग्राम पंचायत दरबई के द्वारा बनाई गई चिखली वाली मोड के पास पुलिया निर्माण को भी ठेकेदार ने पास करा लिया ग्रामीण ने अधिकारियों से उक्त सड़क की गुणवत्ता की जांच कर सड़क में सुधार कर कराए जाने की मांग की है .