जबलपुर, देशबन्धु. ईओडब्ल्यू जबलपुर की टीम ने मंडला जिले की बिछिया नगर पालिका के पूर्व दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी तथा मोगांव जनपद पंचायत के पूर्व कैशियर मनरेगा के घर व व्यावसायिक ठिकानों में दबिश दी. ईओडब्ल्यू की टीम को दबिश के दौरान आय से लगभग 12 सौ गुना अधिक संपत्ति मिली है. ईओडब्ल्यू ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. इसके अलावा बिछिया पुलिस ने भी आरोपी के खिलाफ आर्थिक अनियमितता के अपराध में धोखाधडी व फर्जीवाड़ा की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.
ईओडब्ल्यू से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवकुमार झारिया पूर्व में मंडला की बिछिया नगर पालिका में दैनिक वेतन भोगी के रूप में कार्यरत था. इसके अलावा पूर्व में मोगांव जनपद पंचायत में भी मनरेगा कैशियर के रूप में पदस्थ था. जिसके खिलाफ आर्थिक अनियमितता कर अवैध रूप से आर्थिक लाभ अर्जित करने की शिकायत प्राप्त हुई थी. जिस पर कार्यवाही करते हुए उसके बिछिया स्थित निवास तथा व्यावसायिक ठिकानों में दबिश दी गयी.
दबिश के दौरान पाया गया कि आरोपी शिवांगी ट्रेवल्स का डायरेक्टर है. कंपनी के पास एक एमजी हेक्टर ग्लोस्टर तथा चार इनोवा क्रिस्टा गाड़ी है. जिनका मूल्य डेढ़ करोड़ रूपये से अधिक है. इसके अलावा वह शिवांगी ग्रीन सॉल्यूशन तथा शिवांगी इंडिया निधि प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर है.
दोनों कंपनियों के संबंध में जानकारी एकत्र की जा रही है. दबिश के दौरान टीम को लगभग 33 लाख रुपये के जेवरात,घरेलू सामान व नगदी मिली. इसके अलावा एक भवन तथा चार प्लॉट के दस्तावेज मिले. जिसका मूल्य लगभग 51 लाख रुपये है. इसके अलावा लगभग 30 लाख की बीमा पॉलिसी तथा 5 लाख की एफडी मिली.
आरोपी के पास से वैध आय से लगभग 12 सौ गुना अधिक राशि मिली है. ईओडब्ल्यू के साथ स्थानीय पुलिस ने भी उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिये है. ईओडब्ल्यू की उक्त कार्यवाही डीएसपी मंजीत सिंह,डीएसपी ए.व्ही. सिंह तथा डीएसपी एस एस धामी के नेतृत्व में की गयी.