जबलपुर, देशबन्धु. फरवरी का महीना आधा बीत चुका है और नगर में संक्रामक रोगों ने भी दस्तक दे दी है, नगर के विभिन्न इलाकों में सर्दी, खांसी, बुखार और टायफाइड जैसे रोगों से लोग प्रभावित हो रहे हैं. वहीं गला दर्द, सिर दर्द और बदन दर्द की शिकायत भी लोगों को होने लगी है.
चिकित्सकों के अनुसार वसंत का मौसम शुरू होते ही प्रकृति में बदलाव आने लगते हैं इसी के साथ विभिन्न रोगों के वायरस भी मानव स्वास्थ्य को प्रभावित करने लगते हैं. बीते कुछ दिनों से जिला अस्पताल की ओपीडी में बड़ी संख्या में संक्रामक रोगों के मरीज पहुंच रहे हैं जिनकी जांच और परीक्षण के उपरांत दवाएं दी जा रही हैं.
मिली जानकारी के अनुसार नगर सहित उपनगरीय इलाकों में संक्रामक रोग जैसे सर्दी, बुखार, टायफाइड हाथ पैर दर्द के मरीज सामने आने लगे हैं. वैसे इन रोगों से सभी उम्र के लोग प्रभावित हो रहे हैं, इसके साथ ही बच्चे भी बड़ी संख्या में प्रभावित हो रहे हैं. सुबह की ओपीडी प्रारंभ होते ही हॉस्पिटल में मरीजों की कतारें लगने लगती हैं.
सबसे अधिक भीड़ नई ओपीडी में लगती है यहां पर बड़ी संख्या में बुखार, सर्दी और टायफाइड से प्रभावित लोग पहुंच रहे हैं. जानकारी के अनुसार ओपीडी में सभी प्रकार की जांचें नि:शुल्क की जा रही हैं इसका लाभ उठाने लोग जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं. नगर के उपनगरीय क्षेत्र जैसे गढ़ा, अधारताल, रांझी आदि में भी संक्रामक रोगों के मरीज सामने आने लगे हैं.
बच्चों को टायफाइड- बताया जाता है कि मौसम के संधिकाल में टायफाइड जैसे संक्रामक रोग फैलने लगते हैं, यही वजह है कि इस समय टायफाइड से पीड़ित बच्चे बड़ी संख्या में निजी चिकित्सकों के पास पहुंच रहे हैं. इसी प्रकार ओपीडी में भी काफी बड़ी तादाद में टायफाइड से पीड़ित बच्चे इलाज के लिए पहुंच रहे हैं.
पीलिया के मरीज भी आ रहे- नगर के कुछ पिछड़े क्षेत्रों से पीलिया के मरीजों के भी आने की खबर है, अस्पताल की ओपीडी में पीलिया पीड़ित मरीज पहुंच रहे हैं. इन दिनों दूषित पानी और संक्रामक खाद्य पदार्थोंं को खाकर लोग इनफेक्टेड हो रहे हैं कुछ दिनों बाद लोगों को पीलिया की शिकायत हो जाती है.