सतना, देशबन्धु। रांग साइड में बाइक चला रहे युवक को इसकी कीमत जान देकर चुकानी पड़ी। हादसा सतना शहर से लगे बगहा बायपास में दोपहर एक बजे हुआ। बताया गया है कि तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद सतना-चित्रकूट पर जाम लग गया। जिसके चलते काफी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक (एमपी19 एचए 4789) चित्रकूट तरफ से आ रहा था। तभी रॉन्ग साइड से बाइक (एपपपी 17 एमएच 4767) सामने आ गई और ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
नहीं हो पाई मृतक की शिनाख्त
सिविल लाइन थाना पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच गई है। मृतक की शिनाख्त अभी नही हो पाई है। मृतक का मोबाइल भी टूट गया है और मृतक के पास कोई आईडी प्रूफ भी पुलिस को नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
शव ले जाने से मना किया
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। लोगों का आरोप है कि मौके पर पहुंची एम्बुलेंस का चालक शव को ले जाने से मना कर वापस लौट गया। इस घटना के कारण सतना-चित्रकूट मागज़् पर लंबा जाम लग गया। स्थानीय प्रशासन जाम को खुलवाने में जुटा रहा। कई घंटे की मशक्कत के बाद अवरुद्ध पड़ी यातायात व्यवस्थ पटरी पर वापस आई