जबलपुर, देशबन्धु. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को जबलपुर के ग्राम उमरिया पहुंचकर 53 एकड़ में बनाई जा रही गौ शाला परियोजना के पहले चरण का भूमिपूजन किया. इसके अतिरिक्ता जिले के 187.43 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यो का लोकार्पण तथा भूमि-पूजन भी किया.
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीप प्रज्ज्वलन और संतों को पुष्प माला पहनाकर किया. कार्यक्रम के पहले मुख्यपमंत्री डॉ. यादव ने गौ-माता का पूजन एवं नमन कर उन्हें आत्मीय भाव से गौ-आहार खिलाया. इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह, पशुपालन मंत्री लखन सिंह पटेल, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग मंत्री नागर सिंह चौहान मौजूद थे.
मुख्यिमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संतों की नगरी जबालीपुरम आज धन्य हुई है. यह आनंद का धाम बना है. जिले में अत्यातधुनिक गौ-शाला बनाये जाने की नींव रखी गई है. प्रदेश के बड़े महानगरों की तरह अन्य बड़ी नगर निगम एवं नगर पालिकाओं में गौ-शालाओं का निर्माण कर इनकी क्षमताओं को 10 हजार तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की कमेंट्री नौ भाषाओं में होगी
मुख्यामंत्री डॉ. यादव ने कहा कि शासकीय स्तर पर गौ-शालाएं खुलेगी, जिनमें अधिक आयु की निराश्रित, अशक्त गौ-वंशों की देखभाल की जिम्मेसदारी सरकार की होगी. जिससे सड़क पर विचरण करने वाले लावारिस एवं निराश्रित गौ-वंशों को आश्रय प्राप्त होगा.
उन्होंने कहा कि प्रदेश की गौ-शालाओं के प्रत्ये क गौ-वंश के लिए 40 रूपये प्रतिदिन दिये जा रहे हैं. साथ ही साथ घर-घर तक गौ-पालन को प्रोत्सोहित करने के लिए 10 से अधिक गौ-वंश पालने वाले व्य क्ति को शासन की ओर से अनुदान दिया जायेगा. जो भी गौ-वंश का पालन करता है वह गोपाल और जिसके घर में गाय का कुल वह गोकुल कहलाता है.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के किसानों को आर्थिक रूप से सशक्ता करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा 2600 रूपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्या पर गेहूं लेने का निर्णय लिया गया है. कार्यक्रम में रविकरण साहू, रत्नेश सोनकर, राजकुमार पटेल, कमिश्नर अभय वर्मा, आईजी अनिल कुशवाह, कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्यार में जन समुदाय मौजूद था.