नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली गुरुवार देर शाम काफिले में मौजूद कार हादसे का शिकार हो गई. जानकारी के अनुसार बर्दवान जाते समय उनके काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. अचानक एक लॉरी बीच में आ गई थी जिस वजह से गाड़ियों को अचानक ब्रेक लगानी पड़ी. हालांकि, राहत की बात यह है कि ना तो दादा को और ना ही उनके साथ मौजूद कोई घायल हुआ.
सौरव के काफिले के सामने एक लॉरी थी जिसने अचानक ब्रेक लगाई. हालांकि गांगुली की कार के चालक ने समय रहते ब्रेक लगा दिए, लेकिन काफिले के पीछे चल रही दो कारों के बीच मामूली टक्कर हो गई. दादपुर थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में सौरव की कार को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. सौरव को भी कोई चोट नहीं आई.
काफिले में शामिल दो वाहनों की टक्कर में मामूली क्षति हुई. हालांकि, ड्राइवरों को कोई चोट नहीं आई. सभी लोग स्वस्थ हैं. इसके बाद महाराज ने बर्दवान विश्वविद्यालय के गोलापबाग परिसर के सभागार में छात्रों के कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने विश्वविद्यालय के मोहन बागान मैदान का भी दौरा किया. वहां से बर्दवान के राधारानी स्टेडियम जाएंगे. वहां, सौरव को बर्दवान खेल संघ द्वारा सम्मानित किया गया.