जबलपुर, देशबन्धु. मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (एमपीएमएसयू) की एमबीबीएस की परीक्षा गुरुवार से प्रारंभ हो गई हैं लेकिन विद्यार्थियों को अब तक परीक्षा के प्रवेश पत्र नहीं मिलने से परीक्षा के दौरान शहर के साथ प्रदेश भर के विद्यार्थियों को बेहद विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है.
शहर के ही नहीं समूचे प्रदेश विद्यार्थी प्रवेश पत्र के लिए परेशान हैं लेकिन उनकी समस्याओं के समाधान के लिए न तो कुलगुरु डॉ. अशोक खंडेलवाल विश्वविद्यालय में हैं न ही कुलसचिव डॉ. पुष्पराज बघेल मिल पा रहे हैं.
एमपीएमएसयू सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डा. बघेल जहां लंबे समय से विवि से नदारद हैं वहीं विद्यार्थियों की परेशानियों का समाधान करने के बजाए कुलगुरु डॉ. अशोक खंडेलवाल विश्वविद्यालय के सारे कामकाज छोड़ कर अपना झोला उठाकर प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए निकल गए हैं.
इस बात की पुष्टि मौजूदा स्टाफ भी कर रहा है कि विवि के दोनों शीर्ष अधिकारी महाकुंभ स्नान के लिए गए हैं. विद्यार्थियों ने उक्त आरोप लगाकर कहा कि ऐसे समय पर जब वे प्रबंधन से संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं तो विश्वविद्यालय में न तो कुलगुरु हैं न ही कुलसचिव उपस्थित हैं. बगैर प्रवेश पत्र के वे समझ नहीं पा रहे हैं कि परीक्षा कैसे देें.
बुधवार को नर्सिंग छात्र संगठन (एन एस ओ) छात्रहित में विभिन्न मांगों का निराकरण कराने हेतु एमपीएमएसयू के कुलगुरु को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपने पहुंचा लेकिन न तो वहां कुलगुरु मिले न ही कुलसचिव. संगठन के अध्यक्ष गोपाल पाराशर ने यह जानकारी देते हुए बताया दोनों की अनुपस्थिति में एक उपकुलसचिव को ज्ञापन सौंपा.