जबलपुर, देशबन्धु. सबसे अधिक लाइन लॉस वाले क्षेत्रों में दबिश देकर मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सवा सौ व्यक्तियों के खिलाफ बिजली चोरी का प्रकरण दर्ज किया है. जिन क्षेत्रों में कार्यवाही की गयी वह संवेदनशील थे. जिसके कारण कार्यवाही के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था.
अधीक्षक अभियंता संजय अरोरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के सबसे ज्यादा बिजली चोरी,लाइन लॉस एवं सबसे कम राजस्व वसूली वाले क्षेत्रों में विजिलेंस एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से कार्यवाही की गयी. कार्यवाही के लिए 20 टीम का गठन किया गया था. इन क्षेत्रों में घनी बस्ती तथा लोगों के विरोध के कारण कई बार बाधा भी उत्पन्न हुई.
सभी दल को कार्यवाही के दौरान संयम बरतने के निर्देश दिये गये थे. दल में महिलाओं को विशेष रूप से शामिल किया गया था और हनुमान ताल तथा गोहलपुर थाने के पुलिस बल का सहयोग लिया गया था. कार्यवाही के दौरान 124 व्यक्तियों के खिलाफ बिजली चोरी के प्रकरण दर्ज किये गया.
दोषियों के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135,126 एव 138 के तहत कार्यवाही की गयी. जो मुख्य रूप से मीटर से छेड़छाड़ न्यूट्रल कंट्रोल,सर्विस लाइन से छेड़छाड़ इत्यादि के थे. जिले में विद्युत लाइन लॉस 24 प्रतिशत है. इन क्षेत्र में विद्युत लाइन लॉस 50 से 60 प्रतिशत था. जबलपुर शहर के बिजली बिल की प्रति यूनिट कैश वसूली दर 5.15 रूपये है. इन अंदर के क्षेत्र में बिजली बिल की प्रति यूनिट कैश वसूली दर दो रूपये से कम है.