पनागर, देशबन्धु. रेपुरा ग्राम पनागर 24 फरवरी से 4 मार्च तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन एक विशेष समुदाय द्वारा किया जा रहा था, जिसमें देविका पटेल नामक युवती द्वारा कथा का वाचन किया जा रहा था, जो कि समीप ग्राम इमलई की निवासी हैं.
संयुक्त ज्ञापन में कुर्मी महासभा के लोगों ने बताया की कथा कर रही कथावाचक देविका के पिता मानिक लाल पटेल को रेपुरा स्थित कमलापति मढिया में कुछ युवकों द्वारा बुलाया गया एवं विरोध व अपशव्दों से देविका के पिता के साथ अभद्रता की गई, इसके विरोध में सात युवक जो ब्राह्मण समुदाय के रेपुरा क्षेत्र निवासी हैं उनके खिलाफ ज्ञापन सौंप कर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है. देविका पटेल ने बताया कि धर्म का प्रचार में कर रही हूं.
ऐसा करने से कुछ लोग मुझे रोक रहे हैं एवं धमकी दे रहे हैं. मुझे सुरक्षा की आवश्यकता है एवं मांग की गई कि जातिवाद विरोध करने वालो पर कार्यवाही हो. घेराव एवं ज्ञापन में राजेश पटेल, विवेक पटेल, शैलेंद्र पटेल, प्रदीप पटेल, भीम इंद्र कुमार पटेल, प्रमोद पटेल, दिनेश पटेल, राजेंद्र पटेल, दिलीप पटेल, धनेश पटेल, पवन पटेल, बसंत पटेल, मोनू पटेल, बृजेश पटेल, राजेश यादव, रमेश पटेल ने नगर पुलिस अधीक्षक प्रियंका करचाम एवं थाना प्रभारी अजय सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए दो दिवस में कार्यवाही की मांग की एवं चेतावनी दी की कार्यवाही नहीं की गई तो थाना पनागर के समक्ष उग्र आंदोलन होगा.
थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि ओबीसी एकता मंच एवं देविका पटेल द्वारा ज्ञापन प्राप्त हुआ है, जिसमें कुछ व्यक्तियों द्वारा विरोध अपशब्द कहने की बात सामने आई है. मामले को जांच में लेकर उचित कार्यवाही की जाएगी.