जबलपुर. रांझी थानान्तर्गत एक युवक सोता रहा और अज्ञात चोर ने नकदी व लाखों रूपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिये. परिवार के अन्य सदस्य विवाह समारोह से लोटे जो अज्ञात चोर उन्हें देखकर भाग गया.
रांझी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रितेश कुमार यादव उम्र 43 वर्ष निवासी पुराना शोभापुर पनेहरा पेट्रोल पंप के पीछे परिवार सहित शादी में गये थे. घर में उसका छोटा भाई सो रहा था. परिवार सहित रात को 11 बजे घर वापस लौटे तो देखा की भाई के कमरे में एक अज्ञात युवक है.
युवक उन्हें देखकर पीछे के दरवाजे से फरार हो गया. उसने कमरे में जाकर देखा सामान पडा था आलमारी खुली थी जिसकी चाबी कमरे में ही रखी थी आलमारी में सोने की बाजूबंद, 4 अंगूठी, लम्बा मंगलसूत्र, 2 जोड़ी झाले, मनचली, 2 रिंग, चांदी की पायल, 5 जोड़ी बिछिया, नगदी लगभग 40 हजार रूपये गायब थे, कोई अज्ञात चोर घर के अंदर घुसकर सोने चांदी के जेवर ,नगदी सहित चोरी कर ले गया है. रिपोर्ट पर धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
दुकान की षटर का ताला तोडकर उडाये दस हजार
इसी प्रकार लार्डगंज थानान्तर्गत स्थित चंदन गारमेंट्स नामक दुकान की शटर का ताला तोडकर अज्ञात चोर ने ड्राज में रखे 10 हजार रूपये पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसके संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी है.