सतना, देशबन्धु। गर्मी का मौसम आने में अभी समय है लेकिन भैहाई ग्राम पंचायत अंतर्गत पुरषोत्तमपुर के मइका टोला में भीषण पेय जलसंकट की स्थिति निर्मित है। यह भीषण पेय जल की समस्या प्राकृतिक नहीं बल्कि मानवीय है। हालत यह है कि इस आदिवासी बस्ती में पेय जल के लिए एक हैंडपंप लगा है वह भी खराब है। बिजली आपूति ट्रांसफार्मर फेल होने के चलते बाधित है। जिसके चलते लोगों को सूखे कंठ की प्यास बुझाने के लिए काफी परिश्रम करना पड़ रहा था। पानी के लिए ग्रामीणों द्वारा किये जा रहे इस संघर्ष को देखकर के सरपंच ने टैंकर से पानी भिजवा रहे हैं। अभी तो ग्रामीणों को कुछ हद तक समस्या से निदान मिला तो हैं लेकिन उन सभी लोगों का कहना है कि जब यह हाल अभी है तो भीषण गर्मी के मौसम में क्या होगा।
दुर्भाग्य, सिर्फ एक हैंडपंप
आदिवासी बाहुल्य बस्ती के लोगों का कहना है कि यह हम लोगों का दुर्भाग्य ही है कि पेय जलापूर्ति के लिए सिर्फ एक ही हैंडपंप है। वह भी काफी समय बिगड़ा पड़ा हुआ है। इस हैंडपंप को अभी तक रिपेयर नहीं कराया गया। जिसके चलते सभी लोग बूंद-बंूद पानी के लिए मोहताज हो रहे हैं।
बंद हैं बोर
ग्रामीणों का कहना है कि जब भी समस्या आती हैं तो चारो तरफ से आती हैं। ले देकर के किसी तरह से खेतों में चल रहे बोर से पानी ले लेते थे लेकिन ट्रांसफार्मर फेल होने के चलते वह साधन भी पूरी तरह से बिगड़ा हुआ है। कुल मिलाकर के हम लोग टैंकर से सप्लाई होने वाले पानी पर ही आश्रित हैं।
250 की आबादी
नागौद विधान सभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत भैैहाई आती है। इस पंचायत के अंतर्गत पुरषोत्तमपुर का एक आदिवासी टोला मइका है। इसी मइका में पेय जल संकट बना हुआ है। जहां तक इस टोले में रहने वाली आबादी की बात करें तो यहां कुल 250 की आबादी है। जो प्रतिदिन पेय जल संकट के लिए संघर्ष करती हुई नजर आती है।
मूलभूत सुविधाओं का अभाव
मइका टोला में पेय जल समस्या के अलावा बिजली सहित सड़क का भी अभाव है। यहां के ग्रामीणों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा है मुख्य मार्ग से लेकर गांव तक कोई भी मार्ग नहीं है। किसी तरह से हम लोग खेत की मेड़ से आते जाते हैं। जब भी चुनाव आते हैं तो बड़े-बड़े वायदे किये जाते हैं इसके बाद इस तरफ मुड़कर नहीं देखते हैं। जिसकी बानगी समने हैं। यहां के लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं की राह देख रहे हैं कि हमें यह सुविधाएं कब मिलेंगी।
बने पानी की टंकी
ग्रामीणों ने मांग की है जब तक गांव में पानी की टंकी नहीं बनती तब तक यहां की जल संकट की समस्या दूर नहीं होगी। इस लिए जिम्मेदारों को चाहिए कि वह सबसे पहले पानी की टंकी बनवाएं फिर बिजली की व्यवस्था के साथ आवागमन के लिए सड़क बनवाई जाककए।
इनका कहना है
मइका टोला में पेय जल संकट बना हुआ है। जिसके चलते यहां के लोगों को टैंकर के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। टंकी और बोर के लिए मांग ऊपर की गई है।
देववती कुशवाहा, सरपंच ग्राम पंचायत भैहाई