राजौरी, 24 फरवरी (आईएएनएस)। जम्मू-राजौरी-पुंछ नेशनल हाईवे पर बहुप्रतीक्षित नौशेरा सुरंग का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने वाला है, जिसका 97 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।
441 करोड़ की लागत से निर्मित इस परियोजना में लंबेरी से कल्लर तक सड़क निर्माण, कई ब्रिज और सुरंग शामिल हैं। एक बार चालू हो जाने पर, यह राजौरी, पुंछ और जम्मू के बीच आवागमन को काफी आसान बना देगी, जिससे आर्थिक गतिविधियों, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
वर्षों से इस क्षेत्र को कठिन सड़क परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे दैनिक जीवन और विकास प्रभावित हो रहा है। इस सुरंग का लगभग पूरा होना प्रगति के एक नए युग का संकेत है।
स्थानीय लोग इस सुरंग के उद्घाटन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह परियोजना पीर पंजाल में बुनियादी ढांचे में सुधार और नए आर्थिक अवसरों को खोलने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को उजागर करती है।
भाजपा नेता रविंद्र रैना ने मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि जम्मू से नौशेरा, सुंदरबनी, राजौरी और पुंछ तक बनने वाले नेशनल हाईवे का निर्माण बड़े पैमाने पर हो रहा है, जिसमें कई बड़ी सुरंगों का निर्माण शामिल है। बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (बीआरओ) शानदार काम कर रही है। हमारे देश का रक्षा मंत्रालय बहुत ज़बरदस्त काम कर रहा है। बीआरओ ने यह उच्च गुणवत्ता का काम बहुत कम समय में किया है, जो वास्तव में लाजवाब और शानदार है।
उन्होंने आगे कहा कि कालीधार में सुरंगों का निर्माण चल रहा है, जबकि नौशेरा सुरंग 95 प्रतिशत से अधिक बनकर तैयार हो चुकी है। बहुत जल्द यह सुरंग पूरी हो जाएगी, जिससे राजौरी और पुंछ के रास्ते और सुगम हो जाएंगे। इस शानदार और लाजवाब कार्य के लिए मैं भारत सरकार, मोदी सरकार, रक्षा मंत्रालय और बीआरओ को बधाई देता हूं।
सीएस कंपनी के इंजीनियर वरुण कुमार ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि 12 फरवरी 2023 को नौशेरा सुरंग का कार्य शुरू हुआ था। 31 मार्च 2025 को सुरंग का काम पूरा करके बीआरओ को सब्मिट कर देंगे। नौशेरा सुरंग की लंबाई 700 मीटर है और साथ में 300 मीटर का ब्रिज है। पहले राजौरी से जम्मू जाने में तीन से साढ़े तीन घंटे लगते थे। लेकिन सुरंग के पूरा होने के बाद दो से ढाई घंटे लगेंगे। 97 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।
वहीं, खालिद वाजिद ने सुरंग को लेकर कहा कि मैं ट्राइडेंट इंजीनियरिंग से संबंधित हूं, जो एक पेंट इंडस्ट्री है। हमें यहां पर एक कॉन्ट्रैक्ट मिला है, जिसमें फायर रेजिस्टेंट पेंट (आग प्रतिरोधी पेंट) के एप्लिकेशन का काम शामिल है। पिछले दो महीनों से हम इसी फायर रेजिस्टेंट पेंट का एप्लिकेशन कर रहे हैं। यह फायर रेजिस्टेंट पेंट यहां पर लगना है, ये कोई साधारण पेंट नहीं है। यह पेंट सुरंग के अंदर हुए कंक्रीट के काम और लाइनिंग को सुरक्षा करने के लिए लग रहा है।
–आईएएनएस
एफजेड/