नौरोजाबाद, देशबन्धु. उमरिया जिले के नोरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम रहठा निवासी ओम प्रकाश पिता सन्तोषी काछी उम्र 27 वर्ष की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है. सोमवार की सुबह करीब 10 बजे हुए इस हादसे को लेकर बताया जाता है कि स्थानीय विनय साहू के मकान का ग्रह प्रवेश कार्यक्रम था. इसी कार्यक्रम के लिए टेंट आदि लगाया जा रहा था.
इसी दौरान ऊपर से गुज़र रही 11 हजार केवी विद्युत प्रवाहित तार टेंट पाइप से टकरा गई,बताया जाता है कि इसी दौरान मृतक हैवी करेंट की चपेट में आ गया,और उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई.हादसे के बाद सम्बन्धित नोरोजाबाद पुलिस को जानकारी दी गई है, हालांकि पुलिस फिलहाल घटना स्थल मे पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई गई है.हादसे के बाद से ही परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है,वही पूरे गांव में इस घटना के बाद से ही मातम पसरा है.
टेंट संचालक को किसी भी स्थान मे टेंट लगाने के लिए सही स्थान का चयन करना चाहिए, टेंट वहाँ लगाना चाहिए जहाँ पर न तो ऊपर से हाई वोल्टेज की विद्युत सप्लाई गई हो, और न ही नदी नालो का किनारा हो, टेंट लगाते समय इन्ही जगहों पर हमेशा ही मजदूर घटना का शिकार हो जाते है जिसका उदाहरण ग्राम रहठा की घटना है.
जिसमे एक घर का चिराग बुझ गया, टेंट संचालकों को चाहिए की जो मजदूर टेंट लगाने का कार्य करते है तो स्थल मे उनके सुरक्षा उपकरण उपलब्ध होने चाहिए, जैसे पाईप गड़ाते समय ग्लव्स का होना बहुत ही आवश्यक है. साथ मजदूरों को हेलमेट लगाना भी आवश्यक है इसके अलावा फास्टेस्ट किट रखना आवश्यक है