पन्ना, देशबन्धु. कोतवाली थाना अंतर्गत सुनहरा कटरा गांव में मंगलवार को खेत में काम कर रही महिला पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया. महिला ने चीख-पुकार लगा किसी तरह अपनी जान बचाई और परिजनों को सूचना दी.
परिजन नी घायल महिला को लेकर जिला चिकित्सालय पन्ना पहुंचे. जहां उसका उपचार जारी है गीता आदिवासी 40 निवासी क सुनहरा कटरा रोजाना की तरह मंगलवार को भी अपने खेत में काम के कर रही थी. तभी एकाएक जंगली पर सूअर ने हमला कर दिया. वह जब तक संभल पाती सुअर ने हमला कर लहूलुहान कर दिया.
किसी तरह महिला ने अपना बचाव कर परिजनों को मामले की जानकारी दी . वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों को घटना की जानकारी दी. वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी जिला चिकित्सालय पन्ना पहुंचे और महिला को प्राथमिक सहायता 1000 रुपए व इलाज का आश्वासन दिया.