शहडोल, देशबन्धु. जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में क्षमता से अधिक सीमेंट लेकर जा रही एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में पिकअप सवार दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि चालक सहित तीन अन्य लोगों को गंभीर चोट आई है. यह घटना जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के चौकड़िया मार्ग की है.
घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जैतपुर से सीमेंट लोडकर खामीडोल की लिए निकला एक पिकअप जैसे ही चकौड़िया गांव पहुंचा, तभी सड़क में अचानक एक बैल आ गया. बैल को बचाने के चक्कर में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया.
जिससे पिकअप सवार मजदूर राम प्रसाद उर्फ लल्ला कोल व उसके साथी भूरा कोल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पिकअप चालक सहित तीन अन्य को गंभीर चोटे आई, जिन्हें आनन फानन उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची जैतपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज आगे की वैधानिक की.