सतना, देशबन्धु। रामघाट की आरती देखना चाहते हों या महाकाल की भस्मारती, शक्तिपीठों और ज्योर्तिलिंगों के दर्शन यह सब अब घर बैठे ही कर सकते हैं। पूजा पाठ वैदिक वेबसाइट ने इसे बहुत ही सरल कर दिया है। यह कहना है वेबसाइट के फाउंडर मेंबर श्रवण मिश्रा का।
उन्होने बताया कि पूजा पाठ वैदिक डॉट कॉम एक धार्मिक वेबसाइट है। इसमें सनातन धर्म की जानकारी मिलेगी। जिसका उद्देश्य पूरे विश्व में भारत के सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करना है। इस वेबसाइट को किसी राजनीति से ना जोड़ा जाए और इस वेबसाइट का किसी प्रकार का व्यापारिक उद्देश्य नहीं है।
महाशिवरात्रि को उद्घाटित
फाउंडर मेंबर श्रवण मिश्रा ने बताया कि इसका विधिवत उद्घाटन महाशिवरात्रि के दिन जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज चित्रकूट धाम द्वारा किया गया है। यह वेबसाइट विश्व में किसी भी स्थान से घर बैठे ही विभिन्न तीर्थ स्थलों के दर्शन, पूजा-अर्चना, अनुष्ठान और धार्मिक परामर्श प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करती है।
लाइव कथा भी सुनिये
उन्होने बताया कि रामभद्राचार्य से लेकर बागेश्वर धाम की कथा को लाइव देखा जा सकता है और उनकी कथा में लाइव जुड़कर उनसे संवाद कर सकते हैं। इस वेबसाइट में विश्व स्तरीय वास्तु विशेषज्ञ, कुंडली विशेषज्ञ, वैदिक ब्राह्मण, पितृ तपज़्ण, कालसर्प दोष निवारण, एक विकल्प और वेद भी पढ़ाया जाता है।
श्राद्ध तर्पण भी संभव
वेबसाइट के फाउंडर मेंबर ने बताया कि इसमें एक ट्रांसलेटर भी है, जो आपकी भाषा को किसी भी अन्य भाषा में ट्रांसलेट करके प्रस्तुत कर सकता है। इस वेबसाइट पर आप अपने मूल पूर्वजों के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं और विजुअल के माध्यम से अपने पितरों के श्राद्ध, तर्पण करवा सकते हैं।