जबलपुर. पुलिस ने चाकू की नोक पर मोबाइल की लूट करने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किये गये आरोपियों में पांच नाबालिग किशोर है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विधिवत कार्यवाही की. मोढोताल थाना प्रभारी नीलेष दोहरे से प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक कुमार रैकवार उम्र 33 वर्ष निवासी बृंदावन नगर कटंगी रोड़ 27 फरवरी को रात्रि लगभग 11-30 बजे मदरटेरेसा मेन रोड़ से घर लौट रहा था.
बृंदावन नगर मोड़ के पास 2 मोटर सायकल में तीन तीन लड़के बैठकर आये और चाकू अड़ाया उसका मोबाइल लूट लिया. इसी प्रकार आशीष कुमार गोंड़ उम्र 27 वर्ष निवासी प्रोफेसर कालोनी माढ़ोताल एमपीईबी मंे मीटर रीडिंग का प्राईवेट काम करने वाले आशीष कुमार गोंड़ उम्र 27 वर्ष निवासी प्रोफेसर कालोनी माढ़ोताल तथा उसके जीजा को मोटर साइकिल सवार चार युवकों ने रोका था.
मोटर साइकिल सवार युवक ने चाकू अडाकर दोनों से पांच हजार रूपये लूट लिये थे. चारों लड़के अपने मुंह रूमाल से बांधे हुये थे. लूट की वारदात को अंजाम देने के बार चारों लडके एक मोटर सायकल में बैठकर फरार हो गये.
पुलिस टीम ने पतासाजी करते हुये सागर बर्मन उम 19 वर्ष निवासी बंजरंग नगर तथा 3 16 वर्षिय एवं दो 17 वर्षिय विधिविवादित बालकों को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर सभी ने चाकू अडाकर मोबाईल छीनना स्वींकार किया. सभी की निशादेही पर छीना हुआ मोबाईल तथा घटना मंे प्रयुक्त चाकू एवं 2 मोटर सायकिल जब्त कर सभी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ पर 17 वर्षिय किशोर ने अपने अन्य 3 साथियों विनीत पटेल, अंचल पवार, एवं आदित्य मिश्रा के साथ मिलकर लमती रोड पर चाकू अडाकर नगदी रूपये छीनना स्वीकार करते हुये छीने हुये रूपये खर्च कर देना बताया. पुलिस ने विनीत पटेल, अंचल पवार, तथा आदित्य मिश्रा को कुछ दिन पूर्व से हत्या के प्रयास के प्रकरण में गिरफ्तार कर जेल निरूद्ध कराया गया था.