जबलपुर, देशबन्धु. बिना लैब (प्रयोगशाला), बिना खेत और बिना ट्रैक्टर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (रादुविवि) द्वारा कृषि संकाय का पाठ्यक्रम प्रारंभ कर दिया. यह आरोप लगाते हुए मप्र छात्र संगठन (एमपीएसयू) के प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को रादुविवि में ट्रैक्टर के साथ अनूठा प्रदर्शन किया. छात्र संगठन ने रादुविवि प्रबंधन पर छात्र-छात्राओं से 150 करोड़ रुपए अवैध रूप से वसूलने का भी आरोप लगाया. छात्र संगठन का आरोप है कि प्रदेश में छात्र संघ चुनाव के नाम पर छात्र छात्राओं से फीस वसूली जा रही हैंं लेकिन 2016 के बाद से किसी भी विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव हुए ही नहीं.
संगठन ने आरोप लगाया कि रादुविवि ने बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स शुरू किया है जबकि इसकी मान्यता आईसीएआर से नहीं मिली है. इन दोनों ही मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया गया. रादुविवि प्रांगण में ट्रैक्टर लेकर पहुंचे एमपीएसयू के अध्यक्ष अभिषेक पांडे ने आरोप लगाया कि रादुविवि ने एग्रीकल्चर साइंस में बीएससी डिग्री शुरू तो कि लेकिन बिना किसी सुविधा और मान्यता के आनन-फानन में प्रारंभ कर दी गई.
कृषि की यह डिग्री सामान्य तौर पर कृषि विश्वविद्यालय देता हैं लेकिन रादुविवि ने बीएससी एग्रीकल्चर बिना किसी तैयारी के शुरू कर दिया. रादुविवि के पास न तो अपना एक ट्रैक्टर हैं न खेती से जुड़ी लैब हैं. स्थिति ये हैं कि इसके लिए खेत होने चाहिए तब जाकर बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई की जा सकती हैं जो रादुविवि में नहीं हैं.
छात्रों का आरोप है कि रादुविवि के पास इस डिग्री को लेकर इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च से भी मान्यता नहीं मिली है. ऐसे में छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में है. रादुविवि में बीएससी एग्रीकल्चर करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 400 से अधिक है.
छात्र संघ चुनाव के नाम पर वसूली का आरोप-यूनियन के अध्यक्ष अभिषेक पांडे का आरोप है कि छात्र-छात्राओं से यूनिवर्सिटी हर साल 220 रुपया प्रतिवर्ष छात्र संघ चुनाव के नाम पर वसूल करती है जबकि 2016 से ही छात्र संघ चुनाव नहीं हो रहे हैं. पूरे प्रदेश में सरकारी यूनिवर्सिटी में पढऩे वाले बेरोजगार छात्रों से सरकार ने लगभग 150 करोड़ की वसूली की है. एमपीएसयू का आरोप है कि जब चुनाव नहीं हो रहे हैं तो छात्र-छात्राओं से चुनाव के नाम पर फीस क्यों ली जा रही है.
सरकार के आदेश पर ली जा रही राशि
छात्रों के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए रादुविवि के डीएसडब्ल्यू विवेक मिश्रा पहले तो बगलें झांकने लगे फिर किसी तरह जवाब दिया कि छात्रों से छात्र संघ चुनाव का पैसा सरकार के आदेश पर लिया जा रहा है. इसे रादुविवि खुद बंद नहीं कर सकती.
वहीं बीएससी एग्रीकल्चर के विषय में डीएसडब्ल्यू का कहना है कि इसकी प्रक्रिया चल रही है और जैसे ही रादुविवि के पास फंड होगा तो छात्र-छात्राओं को सभी सुविधा मुहैया करवा दी जाएगी.