जबलपुर, देशबन्धु. जयप्रकाश नगर आधारताल निवासी हरिश्चंद्र जैन ने बताया की सात वर्ष पूर्व उन्होने अपना मकान प्रणय राय को किराए पर दिया था, जो ए सी मेंटेनेंस और बेचने का काम करता है.उसने चार साल तक किराया भी दिया मगर विगत तीन वर्ष से ना तो किराया दे रहा है,और ना ही मकान खाली कर रहा है, और आए दिन किराएदार जान से मारने की धमकी देता है.
हरिश्चंद्र जैन ने बताया की एक वर्ष पूर्व मे प्रणय राय ने वचन पत्र मे कहा था की तीन महीने मे मकान खाली कर दूंगा, मगर आज तारीख तक ना मकान खाली नही किया. हरिश्चंद्र ने बताया की एस पी ऑफिस मे भी शिकायत कर चुका हुं.
मगर मेरी समस्या हल नहीं हुई, हरिश्चंद्र जैन ने बताया की वो दिल के मरीज़ है, कुछ अनहोनी का डर लगा रहता है, मकान मे हम पति पत्नी रहते हैं, दो बेटियां हैं, उनकी शादी हो चुकी है.