जबलपुर, देशबन्धु. गोरा बाजार चौराहे पर यातायात मे बाधा बन रहे अतिक्रमण को कैंट बोर्ड के दस्ते ने कार्यवाही करते हुए हटा दिऐ. गुमटी व्यापारियों के छुटपुट विरोध के बाद पुलिस के सहयोग से कैंट बोर्ड ने अपनी ज़मीन मे काबिज़ अतिक्रमण हटा दिए. लेकिन शाम होते होते छोटे छोटे ठेले फिर वही जमने लगे.
कैंट बोर्ड के अतिक्रमण हटाओ दस्ते की ये रूटीन कार्यवाही जैसा है, आए दिन की औपचारिक कार्यवाही से बेहतर है , इन छोटे छोटे दुकानदारों का एक स्थाई समाधान निकाला जाए.
कैंट बोर्ड और चुने हुए पार्षद मिलकर,इन व्यापारियों को एक उचित जगह दें जहां ये अपनी दुकान चला सके, आखिर इनका भी परिवार है. इनके व्यापार को बार बार बाधित कर,इनकी रोज़ी रोटी का नुकसान ना किया जाए.