मध्यग्राम उत्तर 24 परगना (पश्चिम बंगाल), 8 मार्च (आईएएनएस)। पूर्व भारतीय कप्तान और बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर सौरव गांगुली ने रविवार को होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को प्रबल दावेदार बताते हुए कहा कि भारत जीतेगा।
भारत और न्यूजीलैंड रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ेंगे। इस मुकाबले में गांगुली भारत की जीत को लेकर आश्वस्त हैं।
सौरव गांगुली ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”जो भी अच्छा खेलेगा, वो ट्रॉफी जीतेगा।” विराट कोहली और रोहित शर्मा को बड़ा खिलाड़ी बताते हुए गांगुली ने कहा कि इन पर भारत की जीत का दारोमदार रहेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में शुभमन गिल, विराट, श्रेयस अय्यर, रोहित और केएल राहुल अच्छी फॉर्म में हैं और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाएंगे।
गांगुली ने कहा कि भारत ने 2023 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला, 2024 में टी20 विश्व कप जीता और इस चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक अपराजित है, इसलिए मेरी नजर में भारत दावेदार है। लेकिन जो टीम अच्छा खेलेगी, वो जीतेगी।
उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड टीम की बल्लेबाजी अच्छी है लेकिन भारतीय गेंदबाजी भी उतनी ही दमदार है।
–आईएएनएस
आरआर/आर/