जबलपुर. एक युवक ने महिला से पहले तो इंस्टाग्राम में दोस्ती की और फिर उसे मिलने बुलाया. जहां आरोपी ने महिला से दुराचार किया और उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें खींच लीं. इसके बाद आरोपी ने कई बार महिला से दुराचार किया. हाल ही में आरोपी ने तस्वीरों को वायरल कर दिया. तब पीडि़ता महिला थाने पहुंची. पुलिस ने शून्य पर एफआईआर दर्ज कर कुण्डम थाने भेजी, जहां मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये गये है.
पुलिस ने बताया कि कुण्डम बरखेड़ा निवासी देव कुमार झारिया रसल चौक में रहकर प्राइवेट काम करता था. इस दौरान उसने इस्टाग्राम में 20 वर्षीय महिला को रिक्वेस्ट भेजी. महिला ने रिक्वेस्ट एक्सेपट कर ली. दोनों में बातचीत होने लगी. महिला किसी काम से कुण्डम बस स्टेण्ड गई. यह जानकारी देव को लगी, तो वह भी कुण्डम पहुंच गया.
जहां महिला को मिलने की बात कहकर वह उसे अपने दोस्त के किराये के कमरे में ले गया. जहां आरोपी ने महिला से दुराचार किया. इस दौरान आपत्तिजनक तस्वीर खींच ली. तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने कई बार महिला से दुराचार किया. कुछ समय पूर्व उसने उक्त तस्वीरों को वायरल कर दिया. जिसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी.