कोठी, देशबन्धु. सतना के कोठी थाना पुलिस ने 34 भैंसों से भरे एक ट्रक को पकड़ा है और तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा यह कार्रवाई सोमवार की रात्रि की गई। पकड़े गये ट्रक में 34 नग भैंस मिले हैं। जिसमें 27 नग भैंसा (पडवा) व 7 नग भैंस शामिल हैं। प्रशिक्षु आईपीएस और कोठी थाना प्रभारी मनीष भारद्वाज ने बताया कि 10-11मार्च की रात को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सतना-चित्रकूट मागज़् पर एक ट्रक (यूपी 96 टी 4582) से भैंसों की तस्करी की जा रही है।
पुलिस ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने ट्रक नहीं रोका और भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक को रोका और तीन लोगों को भागने की कोशिश करते हुए पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों में सतना के सिंहपुर निवासी दीपक दाहिया (30), सीधी के मझौली निवासी आबिद खान (20) और सीधी के चुरहट निवासी ब्रजनायक सिंह (28) शामिल हैं। बताया गया है कि पशु खरीदने-बेचने व परिवहन करने के संबंध में कोई कागजात नहीं था। जो आरोपियों के कब्जे से ट्रक व भैंस/ मिले हैं उसकी कुल 21,80,000 रूपये का कीमती है। पुलिस ने पशु क्रूरताअधिनिय एवं मोटर व्हीकल एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही की गयी एवं जप्त शुदा ट्रक की राजसात की कार्यवाही के लिए कलेक्टर सतना को प्रतिवेदन भेजा गया है।