अनूपपुर, देशबन्धु.वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। इस बजट में अनूपपुर जिले की झोली खाली रहीं। नर्मदा लोक बनाने को लेकर कुछ नहीं कहा गया हैं, जिले में उद्योग धंधे नहीं होने से ग्रमीण पलायन को मजबूर हैं । बजट में उम्मीरद थी कि मुख्य मंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को पूरे करने के लिए बात होगी। अगर जिले के हिसाब से देखा जाये तो अनूपपुर जिलें के लिए बजट अच्छाण नहीं कह सकते। जिसमे विधायको की मांगो को अनुसना किया गया हैं। वहीं 4 ग्रमीण सड़कों को राष्ट्री य राजमार्ग से जोड़ने के लिए में घोषणा की गई है। इसकी
राष्ट्री य राजमार्ग 43 कटनी गुमला चांडिल मार्स से ग्राम पथरौड़ी तक रोड बनेगा। इसकी लंबाई 2.80 किलोमीटर होगी। वहीं ये रोड 2 करोड़ 88 लाख से बनेगा। ग्राम डोंगरिया से कोरिया तक रोड बनेगा। ये सड़क 5.20 किलोमीटर लंबी होगी। वहीं इसकी लागत 10 करोड़ 74 लाख होगी। अनूपपुर विधानसभा में जमुना से हरद स्टेशन पहुंच मार्ग बनेगा। इसकी लंबाई 3 किलोमीटर होगी। इसकी लागत 3 करोड़ 75 लाख होगी। इसके अलावा बांकाटोला दैखल बांका टोला से रकसा पहुंच मार्ग बनाने की घोषणा की गई है। इसकी लंबाई 4 किलोमीटर होगी। इसकी लागत ढाई करोड़ होगी।
सांसद हिमांद्री सिंह ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट युवाओं, महिलाओं, किसानों, उद्यमियों और गरीबों के लिए कई घोषणाएं की गई हैं। ‘लाडली बहना’ योजना को केंद्र की योजनाओं से जोड़ना, 1 करोड़ 33 लाख परिवारों को मुफ्त राशन, और ‘एक जिला एक उत्पाद’, 39 नए औद्योगिक क्षेत्र, 18 नई नीतियां, और 20 करोड़ 52 लाख रुपये की छात्रवृत्ति से युवाओं को रोजगार और शिक्षा का वादा किया गया है। जनजातीय समुदायों के लिए 50 छात्रों को विदेश पढ़ने भेजना और 11,300 गांवों के विकास का प्लान भी सराहनीय है। बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया और न ही पुराने टैक्स में कोई बढ़ोतरी की गई। इसका मतलब है कि आम जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा। कांग्रेस बोली- जिले को कोई बड़ी सौगात नहीं मिली – कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि अनूपपुर जिले को इस बजट में कोई भी बड़ी सौगात नहीं मिली है। भाजपा ने अपने विधानसभा चुनाव के दौरान धान के दाम 3100 प्रति क्विंटल करने की बात कही थी। वह भी बात अधूरी रही। उन्होंने कहा कि सरकार ने हर विभाग में निराशाजनक बजट पेश किया है और भोली भाली जनता को गुमराह की हैं।
विधायक ने मांगें की थीं – हालांकि बजट को लेकर अनूपपुर विधानसभा के विधायक बिसाहू लाल सिंह ने जिले के लिए कई मांगें रखी थीं। विधायक सिंह ने कोतवाली थाना और महिला थाना के लिए नए भवन की मांग की थी। उन्होंने यातायात विभाग के लिए भी नया भवन मांगा था। फुनगा पुलिस चौकी और भालूमाडा थाने की बाउंड्री वॉल के निर्माण की भी मांग की थी।
पसान और फुनगा में तहसील कार्यालय की स्थापना की मांग अधूरी विकास कार्यों की सूची में पसान और फुनगा में तहसील कार्यालय की स्थापना भी शामिल है। जैतहरी जनपद के 23 ग्राम पंचायतों में खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए ओपन जिम और स्टेडियम की मांग भी की गई थी। लेकिन ये मांगे पूरी नहीं की गईं।