सतना, देशबन्धु। इंदौर से छोटे भाई के साथ बस से अपने घर मैहर लौट रही छात्रा की अचानक तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई। जिसकी पहचान निकिता शर्मा उम्र 19 वर्षीय निवासी मैहर के रूप में हुई है।
छात्रा इंदौर में रहकर पढ़ाई करती थी।
बताया जाता है कि बस जैसे ही बागसेवड़िया थाना अंतर्गत नर्मदापुरम रोड पर पहुची तभी छात्रा की तबियत अचानक बिगड़ गयी। बस रोककर अन्य यात्रियों और कंडक्टर ने निकिता को विद्या नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया है।