रीवा देशबन्धु. शहर के जयस्तम्भ के पास एक कुत्ते को नवजात शिशु के शव को मुह में दबा कर घूमते देखा गया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने जांच का निर्देश दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। सिविल लाइन पुलिस पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार जय स्तंभ के पास एक आवारा कुत्ता नवजात बच्चे का शव जबड़े में दबा कर घूमता दिखाई दिया। सैकड़ों लोगों ने यह घटनाक्रम देखा, लेकिन किसी ने भी कुत्ते के मुह से नवजात का शव छुड़ाने की कोशिश नहीं की, बल्कि वीडियो बनाते रहे। इसी बीच किसी व्यक्ति ने घटना की सूचना सिविल लाइन पुलिस को दिया। कुछ ही मिनट में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

वहीं क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा। घटना स्थल के आसपास 2 किलोमीटर के एरिया में करीब 4 बड़े निजी नर्सिंग होम संचालित हैं। नवजात के नाभी में अस्पतालों में लगने वाला टैग भी लगा हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि किसी महिला या युवती ने बच्चे को जन्म देने के बाद नदी के आसपास फेक दिया होगा, जिसे कुत्तों ने अपना निवाला बना लिया।
20 दिन में चार घटनाएं
जिले में इस घटना को मिलाकर 20 दिन के भीतर तीन नवजातों के शव मिले चुके हैं। जिन्हें कुत्तों ने ही अपना निवाला बनाया था। 20 फरवरी को सेमरिया थाना क्षेत्र के कुलौरा गांव में नवजात बच्ची का आधा शव मिला था, जिसे कुत्तों ने नोच खाया था। उसके पैर का हिस्सा पूरी तरह से गायब था। 25 फरवरी को रीवा के समान थाना क्षेत्र अंतर्गत नए बस स्टैंड के पास एक नवजात का शव मिला था। जिसे कुत्ते नोच रहे थे। इससे पहले संजय गांधी अस्पताल में भी नवजात बच्ची के शव को कुत्तों ने नोंच खाया था।