रीवा, देशबन्धु. तीन दिन पूर्व रहस्यमय तरीके से लापता हुआ युवक घर के पीछे स्थित एक खंडहर नुमा मकान में छिपा मिला है। पूछताछ के दौरान युवक ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए अपने अपहरण की कहानी को झूठी बताया है। वहीं तीन दिन से परेशान पुलिस और परिजनों ने युवक के मिलने के बाद राहत की सास ली है।
ज्ञात हो कि विपिन रजक पिता मल्ले रजक 20 वर्ष निवासी ग्राम अमिलिया चौकी मनिकवार थाना मनगवां 9 मार्च को अचानक गायब हो गया था। जिसके बाद परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने उसके अपहरण का आरोप लगाया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर मनगवा थाना प्रभारी वर्षा सोनकर मानिकवार चौकी प्रभारी सुशील सिंह ने युवक को तलाशने में दिन रात एक कर दिया। इस बीच युवक अपने घर के पीछे खंडहर नुमा मकान में छिपा मिला है। पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वह विपिन रावत निवासी ग्राम डेल्ही थाना मनगवां से मोबाइल फोन पर लड़की बनकर बातें करता था। कई बार उससे रुपये भी मंगवाया है। इतना ही नहीं गांव की लड़कियों की फोटो इंस्टाग्राम पर भेजता और डीपी लगाता था। लेकिन 9 मार्च को उसके झूठ का पर्दाफास हो गया। जिसके डर से वह घर से चला गया था। इस दौरान दो रात वह आम व नीम के पेड़ पर गुजारा। इसके बाद बीती रात अपने घर के पीछे बने खंडहर में पहुंचा। जहां से परिजनो ने उसे बरामद कर लिया। पुलिस ने युवक का बयान दर्ज किया है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।