जबलपुर.17 वीं अखिल भारतीय अंतर जोनल डीजीक्यूए अंतर जोनल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2024-2025 आज महाकौशल महाविद्यालय के खेल परिसर में संपन्न हुई विजेता हैं:
पुरुष एकल:
साउथ जोन के सूर्या ने विनीश को 21-14 व 21-13 से हराया
मिश्रित युगल:
उत्तर क्षेत्र के अजब सिंह और प्रियांशु ने दक्षिण क्षेत्र के ऋषि और प्रीथा को 21-16, 14-21 और 21-13 से हराया
सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी:
प्रिया केवट, सेंट्रल जोन
सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी:
दक्षिण क्षेत्र के कमांडर विनीश
पुरस्कार समारोह सीक्यूडब्ल्यू (आर्म्स) जीसीएफ जबलपुर में हुआ। सीक्यूए (आर्म्स) जबलपुर के कंट्रोलर ब्रिगेडियर समीर सिंह ने पुरस्कार प्रदान किए। समापन समारोह में कर्नल एम बालगोपाल, कर्नल साई कुमार, लेफ्टिनेंट कर्नल एसके नौटियाल, पीएससीओ दुबे और आरएस जाधव भी शामिल हुए। कर्नल बीएस डे, सोमचिन सेंट्रल जोन ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। यह कार्यक्रम 13 मार्च, 2025 को जबलपुर, मध्य प्रदेश में हुआ.