सतना, देशबन्धु. होली पर्व पर चाकू से हमला कर एक युवक की हत्या करने और एक युवक पर जानलेवा हमला करने में शामिल आठ आरोपियों को कोलगवां थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कार्रवाही के बाद सभी आरोपी रविवार को अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिए गए। पुलिस के अनुसार, 14 मार्च की रात करीब 8.45 बजे ट्रांसपोर्ट नगर में चाकू मारकर शुभम बरगाही निवासी नई बस्ती की हत्या की गई एवं राजू चौधरी निवासी नई बस्ती को चाकू पर प्राणघातक हमला किया गया। इसी मामले में आरोपी उत्कर्ष सिंह उर्फ बेटू पटेल, अमन उर्फ शुभ चौरसिया, पवन दाहिया, मनीष विश्वकर्मा उर्फ थ्रीजी, आदर्श चौरसिया उर्फ अर्जुन चौरसिया, शिवम चौरसिया, प्रकाश उर्फ गोलू सिंह पटेल, हिमांशू गौतम को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 103(1), 109, 190, 191(2), 191(3) बीएनएस का अपराध कायम कर कार्रवाही की गई है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कट्टा जब्त कर लिया गया है।