नई दिल्ली, 17 मार्च (आईएएनएस)। भारत-पाकिस्तान सीमा से भारत पहुंचने वाली महिला से पूछताछ के लिए जेआईसी बनाई गई। भारत की सीमा में प्रवेश करने वाली महिला का नाम हुमारा है और वह पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत से संबंधित बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, महिला भारतीय सीमा में अनूपगढ़ के विजेता पोस्ट स्थित गांव 30एपीडी पर मिली, जो पाकिस्तान की सीमा से लगभग कुछ किलोमीटर की दूरी पर है। हुमारा के पास एक मोबाइल फोन भी था। महिला के पास कुछ स्वर्ण आभूषण भी पाए गए हैं। महिला यह दावा कर रही है कि पाकिस्तान में उसकी जान को खतरा है, इसी कारण वह वहां से भाग आई है। महिला का कहना है कि वह भारत में सुरक्षित रहना चाहती है, वह पाकिस्तान नहीं लौटना चाहती।
इस घटना को लेकर भारतीय सुरक्षा एजेंसियां बेहद सतर्क हैं और इस मामले में सभी पहलुओं की गहनता से जांच शुरू कर दी है। हालांकि, इससे पहले भी सीमा पार करने वाले नागरिक भारतीय सीमा में भटक कर आ चुके हैं, लेकिन इस बार मामला खास है, क्योंकि हुमारा वापस पाकिस्तान लौटने को तैयार नहीं है और वहां उसे गंभीर खतरे की आशंका जताई जा रही है।
भारतीय सुरक्षा बलों ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और एक जेआईसी बनाई गई, जहां महिला से पूछताछ की जा रही है। यह घटना पाकिस्तान के बलूचिस्तान क्षेत्र में हाल ही में घटित हुई ट्रेन हाईजैकिंग घटना के बाद आई है, जिसने बलूचिस्तान को पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना दिया था।
बता दें कि इससे पहले खबर आई कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक पाकिस्तानी महिला को हिरासत में लिया। यह महिला बलूचिस्तान की रहने वाली है और अवैध रूप से भारत-पाकिस्तान सीमा पार कर राजस्थान में घुस आई है। अधिकारियों ने बताया कि महिला को सुबह श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में विजेता चौकी से गिरफ्तार किया गया।
महिला ने पाकिस्तान लौटने से साफ इनकार कर दिया है और दावा किया है कि उसके वापस लौटने पर उसकी जान को खतरा होगा। अधिकारियों के अनुसार, महिला सुबह करीब 5.30 बजे कांटेदार तार की बाड़ पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गई। विजेता चौकी पर तैनात बीएसएफ जवानों ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया। शुरुआती पूछताछ के दौरान उसने भारत में शरण लेने की इच्छा जताई और कहा कि यदि उसे वापस भेजा गया तो उसकी जान को खतरा हो सकता है।
महिला ने खुद के बारे में बताया कि वह बलूचिस्तान के केच जिले के दगरी खान गांव की रहने वाली है। उसने यह भी बताया कि उसके पति का नाम वसीम है और उसके माता-पिता मूल रूप से कराची के रहने वाले हैं। सुरक्षाकर्मियों ने उसके पास से एक मोबाइल फोन और आभूषण बरामद किए हैं।
–आईएएनएस
पीएसके/जीकेटी